तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में आज नशीली टेबलेट और सोलूशन बिक्री का मुद्दा उठा। विधायक अनिता योगेंद्र ने प्रश्नकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि उनका क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र है, इसकी वजह से वहां नशे की प्रवृत्ति ज्यादा है।

अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। अगर कार्रवाई होता है तो एक या दो दिन बंद रहेगा फिर से शुरू हो जाता है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Read More: सोशल मीडिया में लोग कह रहे Urfi javed का बिछड़ा भाई मिल गया, टोकरी, पतंग, कार्टून से बने कपड़े पहनता है!

इसपर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, ऐसे प्रकरण में कार्रवाई का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, इसलिए कार्रवाई के नाम पर एक दिन, दो दिन के लिए कार्रवाई होती है। मंत्री ने आश्वस्त किया है कि अगर ऐसे मामले संज्ञान में आते हैं तो जरूर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर किसी अधिकारी की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई होगी।