जशपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा क्षेत्र में नन्हा हाथी अपने झुंड से बिछड़कर गांव पहुंच गया है। नन्हे शावक को देखने लिए ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है। वहीं वन विभाग उसे दल से मिलाने की तैयारी में जुटी हुई है। हाथी शावक ने गांव में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है।

जानकारी के अनुसार, हाथी को लगातार निगरानी में रखा जा रहा है। निगरानी करने के लिए वन कर्मियों के दो अलग-अलग दल तैनात कर दिए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि राज्य की सीमा से लगे जंगल में आग लगने की वजह से शावक अपने दल से बिछड़ गया और भटक कर गांव पहुंच गया।

वन विभाग ने इस हाथी के शावक को उसके दल से मिलाने के प्रयास में जुट गई है। इसके लिए वन अधिकारियों ने पड़ोसी राज्य ओड़िसा और झारखंड के वन अधिकारियों से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है।