
कोरबा, तोपचंद । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सचिवों के प्रभार में बदलाव कर तबादला किया गया है। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने 7 सचिवों का तबादला कर आदेश जारी कर दिया है।
Read More : CG Police Transfer : पुलिसकर्मियों का बड़े पैमाने पर हुआ तबादला, एसपी ने किया आदेश जारी
जारी आदेश में सोनपुरी के सचिव को पताढ़ी भेजा गया है। उनके स्थान पर जामबहार सचिव विजय एक्का को सोनपुरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह चुईया सचिव नमिता दुबे को पोड़ी उपरोड़ा के पाथा भेजा गया है। उनके स्थान पर अजगरबहार सचिव दुबराज सिंह को प्रभार दिया गया है। भैसमा सचिव राजेश बैरागी को कुदमुरा और भैसमा पीताम्बर सिंह को पदस्थ किया है।