तोपचंद, रायपुर. छत्तीसगढ़ में ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान भापजा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
आपको बता दें कि, आज भाजपा के नेता आवास योजना के मुद्दे को लेकर विधानसभा घेराव के लिए निकले. चारों तरफ से पुलिस ने बैरिकेट्स लगाए थे. अक्रोशित कार्यकर्ता बेरिकेड तोड़ विधानसभा की ओर आगे बढ़े इस दौरान पुलिस बल और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई.
करीब एक लाख लोगों
रायपुर में बीजेपी आज करीब एक लाख लोगों के साथ विधानसभा का घेराव कर रही है. घेराव के पहले बीजेपी नेताओं की सभा हुई. सभा के बाद कार्यकर्ता विधानसभा घेरने निकल गए. इसके बाद पुलिस से उनकी झूमाझटकी हुई है. वहीं बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन चलाई, भीड़ के सामने स्मोक बम फेंके. उधर, पुलिस ने घेराव करने निकले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस के जवानों के धक्कामुक्की करने पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत और कार्यकर्ता भड़क उठे. पुलिस बल और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा-ED-IT के छापे में इनके अधिकारी जेल जा रहे, राज्य में भ्रष्टाचार फैला है. अपने संबोधन में डॉक्टर रमन ने कहा कि यदि आवास नहीं दोगे तो हम सरकार बदलकर 16 लाख आवास बना देंगे. 4 किलोमीटर तक कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी है. हम लोग सरकार को चेतावनी देने के लिए आए हैं. बताने आए हैं कि आवास की जो योजना है. ये आवास गरीब जनता का है.16 लाख आवास देना पड़ेगा. मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्यों इस्तीफा दे दिया. कोयले की दलाली में सबके चेहरे काले पड़ गए हैं.
जीरो प्वाइंट तक कार्यकर्ता पहुंचे
कार्यकर्ताओं की भीड़ विधानसभा परिसर के नजदीक (जीरो प्वाइंट) तक पहुंच गई है. विधानसभा जाने वाले रास्ते में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है. कोशिश है कि किसी भी तरह से कार्यकर्ताओं को रोका जाए. मगर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार आगे बढ़ रही है. घेराव शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 2 किलोमीटर पहले सड़क पर लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी थी. इसके बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंची.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें