रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की शुरुआत आज हंगामेदार रही. विपक्ष के विधायको को रास्ते में रोके जाने का मुद्दा उठा. आज जहां भाजपा के विधानसभा घेराव के मद्देनजर पुलिस के लगाये बैरिकेट पर विधायकों को रोके जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया.
शिवरतन शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि
जितने विधायक बिलासपुर रूट से आ रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है. मुझे आने नहीं दिया गया. मैं धरसीवां से घूमकर आ रहा हूं. धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह गंभीर विषय है. इस मामले में उन्होंने आसंदी से निर्देश देने की मांग रखी. इस दौरान प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित हो गई.
विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि उन्हें 20 किलोमीटर घूम कर आना पड़ा. वहीं बसपा विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि उन्हें काफी दूर तक घूमकर आना पड़ा, बैरिकेट स्थल पर पुलिस खड़ी है, लेकिन उन्हें कोई रास्ता बताने वाला नहीं है.
बसपा विधायक इंदु बंजारे और विधायक धर्मजीत सिंह ने भी पुलिस द्वारा रोके जाने की शिकायत की
विधानसभा अध्यक्ष ने ससंदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे को निर्देश दिया कि वो दिखवा लें, अगर किसी विधायक को रोका जा रहा है, तो ऐसा ना किया जाये. बाद में अध्यक्ष ने विधानसभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को निर्देश दिया कि वो अधिकारियों को निर्देश दें. किसी विधायक को विधानसभा अपने कर्तव्य पालन के लिए आने से रोका नहीं जा सकता. अगर ऐसा हो रहा है तो ये गलत है.
जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि
वो अधिकारियों को निर्देश दे देंगे किसी भी विधायकों को रोका नहीं जाये. गृहमंत्री ने कहा कि पहले भी निर्देश दिया जा चुका है कि किसी भी विधायक को ना रोका जाये, अगर फिर भी ऐसा हो रहा है तो वो दोबारा निर्देश करा रहे हैंष.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें