तोपचंद, रायपुर। आज जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (जुडो) ने रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में काली पट्टी बांधकर काम किया। जुडो के अध्यक्ष डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि जिस 8 मार्च को पूरा देश होली मना रहा था उस दिन डॉक्टर्स मरीजों की सेवा में लगे हुए थे।

उसी दिन जिला चिकित्सालय सूरजपुर में आपातकालीन ड्यूटी कर रहे डॉ अनीश कुमार को नशे में धुत्त सौरभ, नीरज जिंदिया एवं 10-12 साथियों के द्वारा आपातकालीन कक्ष में घुसकर गली गलौच, मारपीट एवं जातिसूचक गालियां दी गयी। पर दुख की बात ये है आरोपियों पर अब तक उचित करवायीं नही की गयी।

Read More: फोन पर बात कर रही थी महिला, पीछे से युवक ने आकर किया जबरदस्ती किस, देखें वीडियो…

घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी इस प्रकार की खानापूर्ति व औपचारिकता वाली कर्रवाई करना निश्चित तौर पर पुलिस एवं प्रशासन की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है।

जुडो के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के सभी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ये मांग की कि पीड़ित पक्ष को त्वरित उचित सुरक्षा प्रदान करने के साथ अगले 24घण्टे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कर्रवाई करे अन्यथा डॉक्टरों को मजबूरन आगे कदम उठाने पड़ेंगे।

आज जुडो ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जुडो के प्रेसिडेंट डॉ प्रेम चौधरी, जनरल सेक्रेटरी डॉ अमन अग्रवाल, वाईस प्रेसिडेंट डॉ गौरव सिंह परिहार, डॉ आयुष वर्मा, डॉ रवि तिवारी, डॉ प्रीतम प्रजापति, डॉ सिद्धार्थ सोनवानी, डॉ हीरामणि, डॉ गगन छाबड़ा (यूजी प्रेजिडेंट), डॉ चेतना पटेल एवं सारे रेजिडेंट डॉक्टर्स उपस्थित रहे।