नेशनल डेस्क, तोपचंद : अडानी घोटाले की जांच की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने आज राजभवन का घेराव किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, देश की जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले अडानी को मोदी सरकार द्वारा संरक्षण मिल रहा है। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेन और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजभवन मार्च कर घेराव किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता “पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से“ के नारे लगाते रहे।
अदाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर विपक्ष की ओर से कई राज्यों में प्रदर्शन भी किया गया. कई जगहों पर तो विपक्ष के भारी विरोध को देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. वही मध्यप्रदेश में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
सभी राज्यों के राजभवन के बाहर प्रदर्शन
कांग्रेस के तरफ से आयोजित किये गए इस प्रदर्शन का असर हर राज्य के राजभवन के बहार देखा जा सकता है. कई जगहों पर मामला काफी बिगड़ गया और हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी अपने बल का इस्तेमाल करना पड़ा. भोपाल में प्रदर्शनकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
वाटर कैनन के इस्तेमाल की वजह से भीड़ को तितर बितर किया जा सका. कांग्रेस के तरफ से आयोजित किये गए प्रदर्शन का असर खास तौर पर चंडीगढ़, उत्तराखंड, भोपाल और ओडिसा जैसे राज्यों में ज्यादा देखने को मिला है. लेकिन, बाकी सभी राज्यों से भी प्रदर्शन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
मध्यप्रदेश में वाटर कैनन का इस्तेमाल
मध्यप्रदेश के भोपाल में अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यहां मामला इतना बढ़ गया था कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं बात करें उत्तराखंड की तो यहां भी कांग्रेस ने राज्य बजट सत्र के पहले दिन के दौरान विरोध प्रदर्शन किया है.
चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन
मामले पर बात करते हुए कांग्रेस के दीपेंदर हुडा ने बताया कि- कांग्रेस ने राज्य के बजट सत्र के पहले दिन अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर चंडीगढ़ में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आज कांग्रेस पार्टी ने हर राज्य के राजभवन में विरोध प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के माध्यम से हम अदाणी मामले की जांच की मांग करते हैं. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को संसद में रखा और जेपीसी की मांग भी की है.
ओडिसा में बेरोजगारी और महंगाई मुद्दा
ओडिसा में कांग्रेस ने अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे के साथ ही बेरोजगारी और महंगाई पर भी बात किया. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ ‘चलो राजभवन’ अभियान के तहत यहां विरोध प्रदर्शन किया गया.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें