महासमुंद, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ हादसे के बाद मोटर साइकिल में आग लग गई। जिससे बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।

Read More : CG Accident : तेज रफ्तार का कहर, 10 वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

पटेवा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा पटेवा थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जाता है कि नायब तहसीलदार भवानी शंकर साहू गुरुवार शाम को झलप से बागबाहरा की ओर जा रहे थे। वो अभी झलप-बागबाहरा रोड पर नरतोरा के पास पहुंचे थे, तभी ये दुर्घटना हो गई।

Read More : CG Breaking : थाने के अंदर मिली ASI की लाश, सुरक्षा पर उठाए जा रहे सवाल, इलाके में दहशत का माहौल

नायब तहसीलदार खुद चला रहे थे गाडी

आस-पास के लोगों ने बताया कि भवानी शंकर खुद गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान सामने से एक बाइक आ रही थी और दोनों में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटर साइकिल सवार रोड किनारे जा गिरे, उनके शरीर से काफी खून बह गया था। वहीं नायब तहसीलदार भी घायल हुए हैं।

Read More : CG News : काम में लापरवाही के चलते 19 पंचायत सचिव ससपेंड, CEO ने की बड़ी कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद नायब तहसीलदार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस को भी सूचना दी गई थी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आस-पास के गुस्साए लोगों को शांत कराया गया है।