1 जनवरी से बंद हो जाएंगी गूगल पे, पेटीएम और फोनपे की UPI ID

यह एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो भारत का रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम है

क्या है एनपीसीआई

यानी फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स इसी के दिशा निर्देशों पर काम करते हैं

क्या है एनपीसीआई

साथ ही किसी तरह के विवाद की स्थिति में भी एनपीसीआई अपनी मध्यस्थता निभाता है।

क्या है एनपीसीआई

क्या कहता है NPCI का नियम

एनपीसीआई के सर्कुलर की मानें, तो 1 साल से इस्तेमाल ना की जाने वाली यूपीआई आईडी को बंद करने की वजह यूजर सिक्योरिटी है

क्या कहता है NPCI का नियम

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड जैसे बहुत मामले सामने आ रहे हैं. जहां ऑनलाइन UPI ID से भी स्कैम हो जा रहे हैं.

क्या कहता है NPCI का नियम

ऐसे में ऑनलाइन UPI से होने वाले स्कैम पर रोक लगाने के लिए NPCI ने ये आदेश दिया है.

क्या कहता है NPCI का नियम

कई बार यूजर्स बिना अपने पुराने नंबर को डीलिंक करके नई आईड बना लेता है, जो फ्रॉड की वजह बन सकती है. ऐसे में एनपीसीआई की तरफ से पुरानी आईडी को बंद करने का निर्देश दिया गया है.