इस होटल के कमरे 8 कैटेगरी में बंटे हुए हैं. इनका रोज का किराया 47 हजार रुपये से 10 लाख रुपये है. महाराजा, रॉयल, डुप्लेक्स और लग्जरी सुइट्स सबसे महंगे हैं.
रॉयल सुइट की बात करें तो इसकी तीसरी मंजिल से अरावली के पहाड़ और पिछोला झील को साथ देखा जा सकता है. इसका एक रात का किराया लगभग 4 लाख रुपये है.