द लीला पैलेस का अनोखा व्यू

परिणीति और राघव उदयपुर के द लीला पैलेस में 24 सितम्बर को शादी करने जा रहे हैं

ये होटल हर तरफ से प्राकृतिक सौंदर्य पिछोला झील और अरावली के पहाड़ों से घिरा हुआ है.

दोनों होटल ताज से निकलकर बोट राइड करते हुए लीला पैलेस पहुंचेंगे 

इस होटल में तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू हैं. मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़, इन तीनों में भी शादी की रस्में होंगी.

इस होटल के कमरे 8 कैटेगरी में बंटे हुए हैं. इनका रोज का किराया 47 हजार रुपये से 10 लाख रुपये है. महाराजा, रॉयल, डुप्लेक्स और लग्जरी सुइट्स सबसे महंगे हैं.

महाराजा सुइट की बात करें तो इसमें एक रात रहने का किराया 10 लाख रुपये टैक्स के साथ है.

रॉयल सुइट की बात करें तो इसकी तीसरी मंजिल से अरावली के पहाड़ और पिछोला झील को साथ देखा जा सकता है. इसका एक रात का किराया लगभग 4 लाख रुपये है.

शादी के बाद परिणीति और राघव चंडीगढ़ में अपनी शादी का रिसेप्शन करने वाले हैं.