Mahindra Thar या Maruti Jimny कौन है दमदार
Mahindra Thar Vs Maruti Jimny Sales: इस साल जून में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Jimny को बाजार में Mahindra Thar से कड़ी टक्कर मिल रही है.
अगस्त में थार की 5,951 यूनिट की बिक्री हुई जबकि जिम्नी की 3,104 यूनिट्स बिकी थीं.
सितंबर में थार की 5,417 यूनिट्स बिकीं जबकि जिम्नी की 2,651 यूनिट्स बिकी थीं.
वहीं, अक्टूबर में थार की बिक्री 5,593 यूनिट्स की हुई जबकि जिम्नी की कुल 1,852 यूनिट्स ही बिकीं.
मारुति सुजुकी जिम्नी के बारे में इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह दो वेरिएंट जेटा और अल्फा में आती है. इसमें दो ड्यूल-टोन और 5 सिंगलटोन कलर शेड मिलते हैं. इस 5-डोर ऑफ रोडिंग कार में 4 लोग बैठ सकते हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिलीमीटर है.
महिंद्रा थार के बारे में थार की कीमत 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) आते हैं.