7 Seater Car: 10 लाख से सस्ती 7 सीटर कार, Scorpio को देती है टक्कर

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) पिछले वित्त वर्ष में बोलेरो की बिक्री 1 लाख से ज्यादा यूनिट हुई है. 

हर महीने इसके लगभग 10 हजार यूनिट बिक जाती हैं. अब तक इसकी 14 लाख से अधिक यूनिट बिक गई हैं.

महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है.

महिंद्रा बोलेरो को कुछ समय पहले फेसलिफ्ट प्राप्त हुआ है और उसमें कई नए और रुचिकर फीचर्स शामिल हुए हैं. 

नया बम्पर, नयी ग्रिल, नये हेडलैंप, रियर वॉशर और वाइपर, और फॉग लैंप इसके फेस को नया लुक देते हैं.

इसके साथ ही यह बोलेरो फैब्रिक सीटों, पावर विंडोज़, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, और एक 12V चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है.