Dashed Trail
Plus

फास्टैग को कैसे करें रिचार्ज

फास्टैग अकाउंट को कैसे रिचार्ज करें?

1

Dashed Trail

– इसके लिए सबसे पहले अपना पेटीएम ऐप ओपन करें.

– यहां आपको फास्टैग रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें.

Dashed Trail
Dashed Trail
Terrain Map

– अपना फास्टैग इश्यू करने वाला बैंक सेलेक्ट करें.

Terrain Map

– इसके बाद अपना व्हीकल नंबर / व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर भरें. – अब प्रोसीड पर क्लिक करें और अपना रिचार्ज पूरा करने के लिए एंटर करें.

Terrain Map

गलत FASTag ट्रांजेक्शन के लिए रिफंड ऐसे अप्लाई करें

FASTag मेनेजमेंट सिस्टम गलत FASTag ट्रांजेक्शन का खुद पता लगाती है और 3-7 दिन के अंदर रिफंड जेनेरेट कर देती है. अगर आपको रिफंड नहीं मिला है तो उस कस्टमर केयर नंबर से कॉन्टेक्ट करें जिसने आपको फास्टैग इश्यू किया है.