Bajaj Pulsar N150 Launch: 45-50 kmpl के माइलेज, जानें कीमत और फीचर 

बजाज ऑटो ने पल्सर N150 को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 45-50 kmpl का माइलेज देती है। 

बजाज नई पल्सर N150 को सिंगल वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन- रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल व्हाइट में पेश किया है।

कंपनी ने फेस्टिव सीजन में इसे 1.18 लाख रुपए की कीमत में पेश किया है। बाइक देशभर में सभी डिलरशिप पर अवेलेबल है।

नई पल्सर N150 को पावर देने के लिए 149.68 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14.3 hp की मैक्सिमम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।