तोपचंद, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज के लोगों का गुस्सा जमकर फूटा है। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। साथ ही सैकड़ों बाइक और कारों को फूंक दिया। इसे लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बलौदा बाजार में हुई हिंसा की घटना चिंताजनक है। अगर शासन-प्रशासन ने समय पर आवश्यक कदम उठाए होते तो लोगों की नाराजगी को इस हद तक जाने से रोका जा सकता था। सतनामी समाज बाबा घासीदास के बताए शांति और सद्भाव के रास्ते पर चलने वाला समाज है। मैं समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
दीपक बैज ने कहा बलौदा बाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं। सरकार की लापरवाही से यह अप्रिय स्थिति निर्मित हुई है। पंद्रह दिनों पहले असामाजिक तत्वों ने पवित्र जैत खंभ को नुकसान पहुंचाने के मामले मे त्वरित कठोर कार्रवाई की गई होती तो शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती। उन्होंने लोगों से अपील की है कि संयम और शांति बनाए रखें, कानून को हाथ में न ले। सभ्य समाज मे हिंसा कदापि भी बर्दाश्त नहीं। बाबा साहब डॉ.आंबेडकर के बनाए कानून पर भरोसा रखे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें