तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक को पुलिस ने देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इस कट्टे को युवक के पिता ने खरीदकर लाया था। 2021 में पिता की मौत हो गई। जिसके बाद बेटे ने कट्टे के साथ सेल्फी खींचकर रौब झाड़ने के लिए अपने मोबाइल के वॉलपेपर में लगा ली। तिल्दा-नेवरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान फोटो को देखा तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
इस मामले को लेकर तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सांकरा गांव के निवासी शंकर कुमार घृतलहरे को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका। युवक ने मोबाइल के वॉलपेपर में कट्टे के साथ फोटो लगी हुई थी। पुलिस ने जब भी संबंध में पूछताछ की। कुछ देर गुमराह करने बाद युवक ने सच उगला।
आरोपी शंकर ने बताया कि यह कट्टा घर पर रखा हुआ है। उसके पिता ने इसे खरीदा था। 2021 में पिता की मौत हो गई। उसके बाद से कट्टा उसी के पास था। युवक पहले भी NDPS के मामले में 2022 में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी के पास से हथियार को बरामद कर लिया है। आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें