तोपचंद, कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रेत माफिया पर राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 170 ट्रक अवैध रेत जब्त किया है। रेत माफिया बारिश के पहले नदियों से रेत निकाल डंप कर लेते हैं। फिर महंगे दामों में बेचते हैं। रेत निकालने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसपर राजस्व विभाग ने एक्शन लिया है। राजस्व अमले की कार्रवाई से रेत माफिया के बीच हड़कंप मच गया है। रविवार को बड़े राजपुर तहसील के धामनपुर में अवैध रूप से जमा किए गए 170 ट्रक रेत को जब्त किया गया। धामनपुर में दो जगहों पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया था।
धामनपुर में रामबाई नेताम की जमीन पर देवनाथ प्रधान ने लगभग 50 हाइवा रेत डंप किया था। रतनू नेताम की जमीन पर बोरगांव के रहने वाले दीपांकर व्यापारी ने लगभग 120 हाइवा रेत का अवैध भंडारण किया था। रेत के भंडारण के संबंध में अनुमति या बेचे गए रेत के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किए गए। जिसके बाद रेत को जब्त करके पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया। वहीं इस संबंध में आरोपियों को खनिज विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया है। रेत जब्ती की कार्रवाई के दौरान SDM अंकित चौहान, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत धनेश्वरी, तहसीलदार फणेश्वर सोम, खनिज अधिकारी गौतम नेताम सहित राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें