NEET And UCG NET ROW : छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है इस मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए, मामले पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

तोपचंद, रायपुर। नीट के बाद अब यूजीसी नेट पेपर में गड़बड़ी का मामला सामने आने को लेकर कांग्रेस पूरे देश भर में प्रदर्शन कर रही है कल जहां दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने एक बड़ा प्रदर्शन किया तो वही आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक में खुद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल ने भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज रायपुर मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ है। सब जानते हैं कि आज नीट में यूजीसी नेट में जिस प्रकार से पेपर लीक हुआ है और इस मामले में जो लाखों विद्यार्थी हैं परीक्षार्थी है उनका भविष्य अंधकार में हो गया है। जो अयोग्य है वह पैसे के दम पर सेलेक्ट हुए हैं इसके खिलाफ में आज एक दिवसी धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ है।

भूपेश बघेल ने कहा सवाल यह है कि यह पेपर लिक नहीं है महा घोटाला है और इस महा घोटाले में जो नंबर दिया गया है उसे आप देखेंगे तो उसमें गड़बड़ी है। जो हरियाणा मैं जो परीक्षार्थियों को आधा घंटा लेट हो गया तो बोनस अंक दिया गया है यह दूसरा घोटाला है। तीसरा घोटाला जो बिहार में जो पकड़ा गया है सबसे पहले तो वहां से शुरुआत हुई कोटा के छात्र को वहां बुलाकर एग्जाम दिलाया गया हटाया गया पेपर देकर। जिन्होंने यह पेपर कंडक्ट किया उसका मालिक आज विदेश भाग गया है यह चौथा है।

भूपेश बघेल ने कहा पांचवा यह है कि जब पेपर लीक हो गया मई महीने में एफआईआर दर्ज हो गया उसके बाद भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री यह कहते हैं कि कोई लीक नहीं हुआ है लेकिन आज उसको स्वीकार करना पड़ा की पेपर लीक हुआ है और इसमें गड़बड़ियां हुई है। जब गड़बड़ियां हो गई है तो जिस प्रकार से यूजीसी नेट के परीक्षा रद्द किए हैं इस से नीट के भी एग्जाम रद्द किया जाए और दूसरी बात यह है कि कि किसी स्वतंत्र एजेंसी से इनकी जांच कराई जानी चाहिए और तीसरी बात हमारी मांग यह है कि ईस मंत्री को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए और नेट का जो अध्यक्ष है उसे भी बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

CGPSC भाजपा के लिए राजनीतिक हथकंडा था – भूपेश

भूपेश बघेल ने कहा पीएससी में क्या घोटाला हुआ था पेपर लीक हुआ था? उन्होंने क्या कहा था कि हम सीबीआई से जांच करवाए?  सीबीआई को सपने में कितना महीना लगा? 6 महीने लग गए उनको और आज तक के जांच हुई क्या। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि इसमें गड़बड़ी हुई है तभी यह निरस्त हुआ है उसकी तुलना इससे नहीं कर सकते। वह ( सीजीपीएससी) केवल राजनीतिक हथकंडा था जिसके माध्यम से वोट चाहिए था आज उसकी जांच क्यों नहीं हो रही है कौन रोका है सरकार किसकी है कार्रवाई करने से किसने रोका तो आज यह  बताने की कोशिश ना करें। पत्रकारों से भी यह कहना चाहूंगा कि वह मामला अलग है यह मामला अलग है।

बीजेपी के 10 सांसद मौन क्यों है – भूपेश

10 सांसद जीते हैं यहां से बीजेपी के और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है यह मैन क्यों है? इसको बोलना चाहिए कि सही हुआ है कि गलत हुआ है यह भारतीय जनता पार्टी के सांसद को।

देश के युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

भूपेश बघेल ने कहा देखिए वाइस चांसलर कौन नियुक्त कर रहा है, राज्यपाल के माध्यम से पूरा अधिकार दिया गया है। हमने विधानसभा में बिल पारित किया कि राज्य सरकार के अनुशंसा से बनाया जाना चाहिए लेकिन सुन नहीं।  यूजीसी नेट क्या है इसमें जो धांधली हो रही है वह एक संगठन एक विचारधारा के लोगों के गलत नियुक्ति की वजह से आज पूरे देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त