तोपचंद, रायपुर। राजधानी के विधानसभा इलाके में पुलिस ने नाबालिग सहित तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है। डकैत देर रात पिकअप गाड़ी में बैठकर डकैती की प्लानिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को मुखबिर से सिसकी सूचना मिल गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। मंगलवार की रात विधानसभा थाना क्षेत्र में पचेड़ा गांव के पास एक पिकअप गाड़ी पर कुछ संदिग्ध लोग मौजूद थे। ये आरोपी कृषि उपज मंडी के पास खड़े हुए थे। मुखबिर से इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके 3 लोगों को अरेस्ट कर दिया। हालांकि घेराबंदी के दौरान कुछ आरोपी गाड़ी कूदकर भाग गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक बड़ा हथौड़ा, एक लोहा कटर, बिजली तार काटने का बड़ा कटर, तीन धारदार स्टील का चाकू, एक लोहे का नुकीला छड़, पेचींस, लोहा कटर, छोटा हथौड़ी पाया गया है। पुलिस ने इस मामले में हेमलाल घृतलहरे, हेमराज घृतलहरे और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें