तोपचंद, रायपुर। रायपुर के रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा ऑटो चालकों से पार्किंग शुल्क लेने के विरोध में ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी। करीब 350 ऑटो ड्राइवरों ने DRM ऑफिस के बाहर पार्किंग ठेकेदार के विरोध गाड़ी खड़ी कर दी। जिससे रेलवे स्टेशन में सवारियों को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। रेलवे के अधिकारी दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।
ऑटो संघ के पदाधिकारी कमल पांडेय और राजेश स्वामी ने बताया कि, ऑटो संघ 40 सालों से सरकारी रेट पर सवारियों को सुविधाएं दे रहा है। अब तक रेलवे ने कभी भी पार्किंग शुल्क नहीं लिया। अब पार्किंग ठेकेदार ऑटो वालों से पार्किंग वसूलने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। हम हमेशा रेलवे को सहयोग करते आए हैं। लेकिन उसके बावजूद ऑटो वालों के साथ ऐसा रवैया हो रहा है।
रेलवे स्टेशन पर करीब 350 ऑटो ड्राइवरों ने अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी है। रेलवे के अफसर ऑटो ड्राइवर और पार्किंग ठेकेदार दोनों पक्षों से बातचीत करने में जुटे हैं। उधर, ऑटो संघ ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति इसी प्रकार की रही तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ऑटो न मिलने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें