तोपचंद, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार को गिरौदपुरी जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में सतनामी समाज उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर, एसपी कार्यालय सहित गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद कलेक्टर के.एल चौहान ने बलौदाबाजार जिला मुख्यालय सहित शहर में धारा 144 लागू कर दिया है।
दरअसल सोमवार को दशहरा मैदान में प्रदेश भर के सतनामी समाज के हजारों लोगों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने जैतखाम में तोड़-फोड़ को लेकर सीबीआई जांच की मांग करने लगे। धीरे-धीरे युअव आंदोलन उग्र हो गया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर, एसपी कार्यालय सहित कई गाड़ियों में आग दी। साथ ही आग को बुझाने आए दो दमकल गाड़ियों को भी फूंक दिया। इस प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।
बता दें 15 मई की देर रात सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास मौजूद दशहरा मैदान में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं और पुलिस दोषियों को बचा रही है। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान लोग इसी बात को लेकर उग्र हो गए। इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें