तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। कई जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चल सकती है। प्रदेश में अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है। वहीं सोमवार को सबसे गर्म रायपुर और तिल्दा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार,अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आगामी 24 घंटे में प्रदेश के उत्तरी व मध्य भागों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है।
सुकमा में ठहरा मानसून
मौसम विभाग का कहना है कि सुकमा से मानसून पिछले 3 दिनों तक आगे बढ़ नहीं पाया है। इसके वजह से मानसून सक्रिय नहीं है। यही वजह है कि प्रदेश में इन दिनों तेज धूप के साथ गर्मी और उमस लग रही है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में अगले तीन दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
इन संभागों के जिलों में बारिश के आसार
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई जिलों में आज बारिश के आसार हैं। साथ ही एक दो जगह पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के कई जगहों पर बारिश हुई। एक दो जगह पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चली। रायपुर लाभांडी में बारिश के मुख्य आंकड़े भी दर्ज किए गए हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें