तोपचंद, बलौदाबाजार। जिले के कोतवाली थाना इलाके में युवक युवती की लाश मिली है। दोनों की लाश एक ही फंदे पर लटकी हुई मिली है। बताया जा रहा है कि, युवती के परिजन बुधवार सुबह 9 बजे काम पर गए थे। युवती घर पर अकेली थी। परिजन काम से लौटे तो युवती ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद छत के सहारे सीढ़ी से उतरने पर पता चला कि, युवक-युवती ने जान दे दी है। और उनकी लाश एक ही फंदे पर लटकी मिली है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरव पथ ज्ञानदीप स्कूल के पास का बताया जा रहा है। कांजी गांव से आए राजेंद्र साहू और उसकी पत्नी भुनेश्वरी साहू भरसेली गांव में रहते थे। यही पर मंदिर में चौकीदारी का काम करते थे। हर रोज की तरह सुबह 9 बजे काम पर गए हुए थे। इसके बाद शाम को घर पहुंचे तो उनकी बेटी और युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला।
प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया था घर
मृतका प्रमेली साहू घर में अकेली थी और मृतक युवक हमेश निषाद को अपने घर बुलाया था। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। आखिर क्या वजह रही कि, युवक-युवती फांसी के फंदे पर लटक गए। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना स्थल पर खाने का समान और अन्य चीजें बिखरी हुई थी। प्रेमी-प्रेमिका से मिलने धारदार हथियार लेकर पहुंचा था। इस मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें