तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ कांग्रेस ने हार का बहाना ढूंढ लिया है। मतदान के अंतिम चरण के पहुंचने के साथ इंडी गठबंधन का सफाया होता दिख रहा है। ईवीएम पर प्रश्न चिन्ह उठाने का काम कांग्रेस कर रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने ईवीएम को लेकर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। कांग्रेस और विपक्षी दल के लोग देश के लोकतंत्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।
विपक्षी दलों की मानसिक स्थिति हुई खराब – अरुण साव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर विपक्षियों की प्रतिक्रिया पर अरुण साव ने कहा छह चरण के मतदान के बाद विपक्षी दलों की मानसिक स्थिति खराब हुई है। गैर वाजिब मुद्दे जनता के बीच लेकर आ रहे हैं। कांग्रेस और विपक्षियों का जिस प्रकार से रख रहा है मानसिक स्थिति उनकी खराब हुई है।
अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम कर रही सरकार
मंत्रालय से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों की नियुक्ति उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा सभी विभागों के लिए विजन डॉक्युमेंट बनाकर सरकार काम करेगी। विजन के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। योजना बनाकर कार्य करने की शुरुआत बीजेपी कर चुकी है। छत्तीसगढ़ की जनता के इच्छा और आकांक्षाओं के अनुरूप 2024 के विजन के अनुरूप सरकार तैयार कर रही है और मजबूती से इस दिशा में काम किया जाएगा।
जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई होगी
बेमेतरा में हुई घटना को लेकर कांग्रेस के सवाल उठाने पर अरुण साव ने कहा कांग्रेस जब से सत्ता से बाहर हुई है हर बात पर प्रश्न चिन्ह उठाना ऊनकी आदत है। नक्सलवाद पर प्रश्न चिन्ह उठाने के बाद बेनकाब हुए। बेमेतरा जिले में हुए बारूद फैक्ट्री में दुर्भाग्य जनक घटना पर राजनीति कर रहे है। कल उनकी जांच दल गई थी जिसे प्रशासन ने पूरा सहयोग किया। प्रशासन मुस्तैद है राहत बचाव कार्य जा रही है, सेना और विशेषज्ञों की टीम से मदद ली जा रही है। मलबे को हटाने का काम लगातार चल रहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
90 अधिकारीयों के एक साथ अध्ययन टूर जाने पर बोले साव
रायपुर नगर निगम राजस्व विभाग के लगभग 90 अधिकारीयों के एक साथ अध्ययन टूर जाने वाले मामले पर उप मुख्यमंत्री बोले मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है। अध्ययन के लिए जरूर टीम भेजी जाती है, लेकिन इसे देखा जाएगा। आचार संहिता के बाद भी सामान्य काम प्रशासनिक अपने स्तर पर हो रहे हैं।
भ्रम पैदा करना कांग्रेस की आदत है – डिप्टी CM साव
अग्नि वीर योजना को लेकर कांग्रेस के प्रश्न उठाए जाने वाले मामले पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा अग्नि वीर योजना बड़े उद्देश्य को लेकर प्रारंभ किया है। केवल प्रश्न चिन्ह उठाना लोगों के बीच भ्रम पैदा करना कांग्रेस की आदत रही है। अग्निवीर योजना को जितनी सफलता मिली है और युवाओं में जो उत्साह है। कांग्रेस की मानसिकता जिस तरीके से प्रदर्शित हो रहा है आगे भी प्रदर्शित करें।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें