तोपचंद, अंबिकापुर। जिले के सीतापुर थाना इलाके में सस्पेंड पटवारी ने घर में सो रहे साले को मार डाला। पहले आरोपी ने अपने साले के साथ शराब पी और खाना खाया। इसके बाद देर रात जब युवक सो रहा था तब कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात ग्राम भैंसाखार की है। पटवारी मनोज बड़ा (48) सस्पेंड होने के बाद करीब एक माह से अपने ससुराल में पत्नी एवं बच्चे के साथ रह रहा था। मनोज बड़ा ने अपने साले अनुरंजन लकड़ा (37) के साथ शराब पी एवं खाना खाया। रात को अनुरंजन बड़ा सो रहा था। देर रात करीब दो बजे मनोज बड़ा उठा एवं उसने घर में रखे कुल्हाड़ी से अनुरंजन लकड़ा के कनपटी एवं जबड़े पर तीन बार वार कर दिया। गंभीर चोट के कारण अनुरंजन बड़ा की मौके पर मौत हो गई।
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मनोज बड़ा मध्यप्रदेश के जबलपुर में पटवारी के पद पर पदस्थ है। करीब चार माह पूर्व उसे शराब पीने के चलते सस्पेंड किया गया था। सस्पेंड होने के बाद वह अपने पत्नी एवं बेटे के साथ अपने घर बनेया आ गया था। करीब एक माह पूर्व वह पत्नी एवं बच्चे के साथ ससुराल गांव भैंसाखार आ गया था व वहीं रह रहा था। सीतापुर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें