नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, खाने की खोज में घरों में घुसे, घरों को किया तहस नहस

जशपुर : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों का आतंक अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां प्रशासन और वन विभाग लगातार इनकी रोकथाम के लिए कई सारे कदम उठा रहा है वही गांव-गांव में ग्रामीणों को इसके बारे में समय-समय पर सूचना देकर उन्हें अलर्ट रहने के लिए कह रहा है। तो जयपुर जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है।

जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र से अब हाथियों के कहर से जुड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने तीन घरों को जमकर नुकसान पहुंचाते हुए तोड़ कर घर मे रखें अनाज को चट कर दिया। घर में रखे समान को तोड़ फोड़ भी कर दिया है। बता दें कि बीते एक माह से हाथियों का आमद बनी हुआ है। लगातार हाथी घर व फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

क्या है वन विभाग के अधिकारियों का कहना ?

वन विभाग के एसडीओ ईश्वर कुजुर ने ग्रामीणों से हाथी प्रभावित जंगलों में जाने से मना किया है. साथ ही हाथी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चार हाथी की मौजूदगी बनी हुई है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त