तोपचंद, कवर्धा। जिले के पंडरिया ब्लॉक तहत कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपनी में आज दोपहर पिकअप वाहन 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिसमें 19 लोगों की मौत की हो गई। मृतकों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। वहीँ चार मजदूर घायल है, पिकअप में करीब 25 से अधिक लोग सवार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक व्यक्त किया है।
कुकदूर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप में बैठे लोग ग्राम सेमहारा (कुई) के रहने वाले हैं, जो कि तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। “मृतकों में मिला बाई (48), टीकू बाई (40), सिरदारी (45), जनिया बाई (35), मुंगिया बाई (60), झंगलो बाई (62), सिया बाई (50), किरण (15), पटोरिन बाई (35), धनैया बाई (48), शांति बाई (35), प्यारी बाई (40), सोनम बाई (16), विस्मत बाई (45), लीला बाई (35), परसदिया बाई (30), भारती (13), सुन्ती बाई (45) है। सभी लोग आदिवासी समुदाय से आते है। वहीँ मुन्नी बाई, धानबाई, ममता, गुलाब सिंह घायल है जिनका इलाज चल रहा है।
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें