तोपचंद, रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब यहां यात्रियों को नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने पर पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी लॉक नहीं लगा पाएंगे। हालांकि जुर्माना यथावत रहेगा।
दरअसल बुधवार को कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट संजय गुप्ता, एसआरपी रेल जेआर ठाकुर, सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी, डीसीएम राकेश सिंह समेत रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने फैसला लिया कि रायपुर रेलवे स्टेशन में नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की निगरानी के लिए – आरपीएफ और जीआरपी के साथ – रेलवे के कमर्शियल कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
कर्मचारी तत्काल जमा करें लाक
स्टेशन परिसर में नो-पार्किंग के नियम और निर्धारित शुल्क वसूले जाने की पूरी जानकारी वहां पर फ्लैक्स में प्रदर्शित होगी। इसके लिए बड़े फ्लैक्स होर्डिंग लगाया जाएगा। बैठक में पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों को सभी लॉक जीआरपी में तत्काल जमा करने के निर्देश दिए गए।
वर्दी, बैच में रहें कर्मचारी
सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि स्टेशन परिसर में पार्किंग ठेकेदर के कर्मचारियों द्वारा लगातार यात्रियों के साथ गुंडागर्दी और अवैध वसूली के साथ बदसलूकी की शिकायत को लेकर रेलवे प्रशासन गंभीर है। मंगलवार को ही पार्किंग क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों को वर्दी, बैच के साथ तैनात रहने पत्र जारी किया गया है ताकि पता चल सके कि पार्किंग में अधिकृत व्यक्ति तैनात हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें