रायपुर : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है बता दें कि बीते दिनों एनकाउंटर में 29 नक्सलियों को जवानों ने ढ़ेर कर दिया। इसमें कई इनामी नक्सली भी शामिल थे। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ जी वीडियो में उन्होंने नक्सली मुठभेड में मारे गए कुछ नक्सलियों को ग्रामीण होने की आशंका जाहिर की थी। इस मामले को लेकर नक्सलियों ने भी एक पर्चा जारी कर दिया है जिसमें उनकी तरफ से मारे गए लोगों के नाम है जिसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि।
उन्होंने कहा कि एनकाउंटर को भूपेश बघेल कैसे फर्जी बता सकते हैं। आखिर उनकी क्या मंशा है क्यों फर्जी एनकाउंटर बोल रहे हैं। नक्सली लेटर जारी करके बता रहे हैं कि 29 नक्सली मारे गए है। हम लोग भी वही बोल रहे है कि 29 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है। ये अर्बन नक्सलियों का मनोबल क्यों बढ़ाना चाहते हैं। अर्बन नक्सलियों को क्यों दाना पानी डालने का काम कर रहे हैं। आखिरकार भोले-भाले आदिवासियों को कन्फ्यूज क्यों करना चाहते हैं। मैं यह भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं।
जवानों का मनोबल गिरा रहें है:
आगे विजय शर्मा ने कहा कि उनका मनोबल क्यों गिरा रहे हैं। फर्जी एनकाउंटर बताने का मकसद क्या है ? नक्सली संगठन स्वयं लेटर जारी करके बता रहे हैं, हम भी वही बता रहे है। भूपेश बघेल का यह बयान निंदनीय और दंडनीय है। इस तरह के जवानों की शौर्य पर सवाल उठाने वालों को जनता दंड देगी। एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया था और अब भी कर रहे हैं। इस तरह जवानों के मनोबल गिराने वाले बयान बिलकुल निंदनीय है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें