@शुभम पाल
तोपचंद, कांकेर। कांकेर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसका अंतिम संस्कार जन सहयोग संस्था के द्वारा किया गया। 20 नवंबर को जन सहयोग संस्था ने लावारिस लाश का अंतिम संस्कार शहर कोतवाली थाना के अनुरोध पर किया गया। इसमें पुलिस विभाग के कर्मचारियों के अलावा जन सहयोग संस्था के समाजसेवियों ने भी सहयोग दिया।
बता दें कि, रविवार को स्थानीय कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को पत्र लिखा था जिसमें एक अज्ञात शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही गई थी। क्योंकि लाश 4-5 दिन पुराना था और उसमें कीड़े भी लग गए थे। लाश की पहचान नहीं हो पाई है और पतासाजी करने पर भी मृतक के किसी संबंधी अथवा जानकार का सहयोग नहीं मिल पाया है।
Read More: घरों और दफ्तर से बाहर भागने लगे लोगः भूकंप के झटकों से कांपी धरती, 3.6 रही तीव्रता
रात्रि हो जाने के कारण शव का अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह जनसहयोग संस्था के सदस्यों द्वारा पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान समाजसेवियों में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा करण नेताम, ताज बख़्श अब्दुल हमीद, उत्तम मिश्रा, गजेंद्र सिंह यादव, अखिलेश यादव आदि ने सक्रिय सहयोग दिया। पुलिस विभाग की ओर से उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण नामदेव ,सहायक उप निरीक्षक कृष्णाचंद्र सिन्हा, आरक्षक राकेश बघेल, थलेश्वर जैन, लक्ष्मी नारायण शोरी, धनेश ध्रुव आदि ने अपनी सकारात्मक उपस्थिति दी। जन सहयोग समाजसेवी संस्था द्वारा 141वां अंतिम संस्कार किया गया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें