Police Bharti 2023: SI के 1275 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, देखें डिटेल्स

तोपचंद, जॉब डेस्क: BPSSC Bihar Police Daroga Bharti 2023: बिहार में बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार bpssc.bih.nic.in पर जाकर 5 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता –

किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।

Bihar SI Bharti 2023: आयु सीमा –

18 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 01-08-2023 से होगी।

Read More; CG News: इन नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का प्रभार, देखें आदेश व लिस्ट

चयन प्रक्रिया –

1.प्रारंभिक लिखित परीक्षा,

  1. मुख्य लिखित परीक्षा,
  2. फिजिकल टेस्ट
  3. सब इंस्पेक्टर भर्ती में कद-काठी के नियम

(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।

सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) । अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

लड़ाकू विमान तेजस में पीएम मोदी ने भरी उड़ान, बोले- विश्व में हम किसी से कम नहीं … CUTE OWL PHOTOSHOOT : बेबी उल्लू की क्यूट अटखेलियां जीत लेंगी आपका दिल रणबीर कपूर और बॉबी देओल की दमदार एक्शन फिल्म ANIMAL का ट्रेलर रिलीज़ Mahindra Thar या Maruti Jimny कौन है दमदार Rashmika Mandanna की बोल्डनेस देख आपके भी निकल जाएंगे पसीने