हेल्थ डेस्क, तोपचंद। कोरोना महामारी लगभग खात्मे की ओर है, लेकिन इस बीच वैज्ञानिकों ने एक नई महामारी को लेकर चेतावनी जारी की है. यूके के वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले कुछ सालों में ऐसी महामारी आने की आशंका है जो स्पैनिश फ्लू की तरह खतरनाक साबित हो सकती है.
ये कोरोना वायरस से भी कई गुना घातक हो सकती है. इस महामारी का नाम Diseases X रखा गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस महामारी को लेकर चेतावनी जारी की थी. कहा था कि अगर ये महामारी आती है तो कोरोना से कई गुना ज्यादा मौतों का कारण बनेगी.
Disease X’ का इतिहास?
WHO ने 2018 में पहली बार एक अज्ञात बीमारी के रूप में ‘Disease X’ का उल्लेख किया, जिसमें महामारी की संभावना है. डब्ल्यूएचओ के आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है, “Disease X एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय महामारी, एक रोगजनक का कारण हो सकती है, जिसका फिलहाल मानव रोग का कारण अज्ञात है. आर एंड डी ब्लूप्रिंट स्पष्ट रूप से प्रारंभिक क्रॉस-कटिंग आर एंड डी को तैयार करने का प्रयास कर रहा है, जो एक अज्ञात ‘Disease X’ के लिए भी प्रासंगिक है.”
कितनी खतरनाक है Disease X?
कुछ समय पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी अगली महामारी की संभावना के बारे में सचेत किया था, जिसे डिज़ीज़-ऐक्स का नाम दिया गया था। WHO ने साल 2018 में डज़ीज़-एक्स के बारे में बताया था यानी कोविड-19 महामारी के दुनियाभर में फैलने से एक साल पहले। यानी ईबोला, SARS और ज़िका के साथ WHO की खतरनाक बीमारियों की लिस्ट में डिज़ीज़-एक्स भी शामिल है।
WHO ने दी चेतावनी
WHO के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि डिज़ीज़-एक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खतरनाक महामारी का कारण बन सकता है, जो ऐसे रोगज़नक़ के कारण हो सकता है, जिनके बारे में मौजूदा समय में कोई जानकारी नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अगर ये महामारी आती है तो कोरोना से कई गुना ज्यादा मौतों का कारण बनेगी.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें