Jawan Film Leaked Online: शाहरुख की ‘जवान’ हुई लीक, HD में धड़ल्ले से हो रहा डाउनलोड!

Jawan Leaked Online In HD Quality: शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो चुकी है। सभी शो लगभग हाउसफुल हैं और थिएटर्स में दर्शक ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि, ‘जवान’ पहले दिन बंपर कलेक्शन कर सकती है। इन सबके बीच मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। खबर आ रही है कि ‘जवान’ रिलीज होने के कुछ ही घंटो में HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान पायरेसी की शिकार हो गई है। ये फिल्म तमिलरॉकर्स, एमपी4मूवीज, वेगामूवीज और फिल्मीजिला के साथ-साथ कई साइट्स पर फुल HD प्रिंट में अवेलेबल है अगर देखा जाए तो अब फिल्म के लीक होने के बाद इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़े सकता है। कहा जा रहा है कि मेकर्स को करोड़ों का नुकसान भी हो सकता है।

Read more: Janjgir में 6.60 लाख की लूटः आंख में मिर्च पाउडर छिड़कर ले गए पैसे, CCTV फुटेज आया सामने

‘जवान’ ने एडवांस बुकिंग में ही तोड़़ डाले है कई रिकॉर्ड

Jawan Leaked Online In HD Quality: शाहरुख खान की ‘जवान’ के ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स को भले ही झटका लगा हो लेकिन फिल्म के एडवांस बुकिंग ने ‘जवान’ टीम ने पहले से खुश कर दिया है। शाहरुख खान की इस फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हुई है और फिल्म प्रीसेल में पहले ही 17 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है ऐसे में पहले दिन फिल्म के बंपर कलेक्शन करने की पूरी उम्मीद है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त