रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

तोपचंद, राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित से रेलवे में नौकरी लगाने के लिए 18 लाख रूपए की ठगी की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, प्रार्थी योगेश हिरवानी पिता कचरूराम हिरवानी उम्र 24 साल निवासी अछोली थाना डोंगरगढ़ का रहने वाला है। उसने डोंगरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, आरोपी सुनील पटेल पिता मकसुदन पटेल निवासी उमरपोटी दुर्ग और राजेश महिलांगे पदमतरा खैरागढ व अन्य 02 व्यक्तियों के द्वारा रेल्वे विभाग में टिकिट एक्जामिनर के पद पर नौकरी लगाने के नाम से कई किस्तो में 18,50000 अठ्ठरहा लाख पॅचास हजार) लेकर ठगी कर दिया। इस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

ट्रेनिंग के लिए भी भेजा

प्रार्थी ने बताया कि, 2022 में खैरागढ पॉलीटेकनीक कॉलेज में पढाई के दौरान उसकी जान पहचान पदुमतरा निवासी राजेश महिलांगे से हुई थी। जो रेल्वे विभाग में नौकरी लगाने की बात बताया था। इसके एवज में 13 लाख की मांग की थी इसके बाद अपने बडे़ अधिकारी के रूप में सुनील पटेल निवासी दुर्ग से मिलाया था।

जो नौकरी लगाने का अश्वासन दिया दोनों की बातों में आकर घर वालों की रजा मंदी से घर के पुराने जेवर, सोना चांदी को विक्रय कर बैक के माध्यम से एव नगदी राशि कुल तेरह लाख दिये थे। 18 नवंबर 2022 को स्पीड पोस्ट के माध्यम से हावडा डिविजन रेल्वे मैनेजर के समक्ष उपस्थित होने अपाइंन्टमेंट मिला जिस पर दिनांक 21/11/2022 को हावडा डिविजन रेल्वे मैनेजर के समक्ष उपस्थित हुआ। हेड आफिस में विभिन्न कागजातांे पर हस्ताक्षर करवाया सर्विस बुक भराकर टैªनिंग पर जाने आदेश की कॉपी दिया गया। जंहा कलकत्ता में 45 दिन तक ट्रेनिंग दिया गया।

Read More: छत्तीसगढ़ में एक और गैंगरेप मामला : शिक्षिका से दोस्ती कर ले आए वाटरफॉल, मौका पाकर घने जंगल में बनाया हवस का शिकार

ट्रेनिंग के दौरान हुआ शक

ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग अधिकारी को बैक के माध्यम से 50 हजार व नगदी 05 लाख रूपये मांग किये जाने पर दिया गया। प्रार्थी को ट्रेनिंग के दौरान संदेह होने पर अपने घर वापस आया पैसों की मांग करने पर आरोपियों के द्वारा टाल मटोल करता रहा। इस प्रकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में सायबर टीम के सहयोग से आरोपी की पता तलाश की गई और सुनील पटेल पिता मकसुदन पटेल उम्र 39 साल निवासी उमरपोटी थाना उतई जिला दुर्ग को दिनांक 04/09/2023 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

जो रेल्वे विभाग मंे नौकरी लगाने के नाम पर झूठा आश्वासन देकर, राजेश महिलांगे पदुमतरा खैरागढ व अन्य 02 व्यक्तियों के मिलकर 18,50000 (अठ्ठरहा लाख पॅचास हजार रू) की ठगी करना बताये है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जंहा से जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

CNG Car Under 8 lakh : दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश है सीएनजी कारें iPhone 15 की पहली सेल शुरु, यहां पाएं आधे से भी कम रेट में फ़ोन द लीला पैलेस में क्या है ख़ास ? परिणीति राघव यहां एक रात का दे रहे 10 लाख रुपये Gulshan Grover Birthday Special : बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ के 9 फेमस डायलॉग्स… जल्द आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, TV और अप्लायंस पर 80% का मिलेगा डिस्काउंट, वहीं शूज़ कपड़े पर भी भारी ऑफर