
तोपचंद, कोरबा: कोरबा जिले में बीती रात दो पुलिस आरक्षकों ने एक पुलिसकर्मी के बेटे की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि, दो आरक्षकों ने ASI के बेटे प्रशांत यादव की पिटाई की है. शरीर पर चोट के निशान हैं। घटना की शिकायत पीड़ित ने एसपी से की है और कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, गोपीचंद पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात दो पुलिस आरक्षक राकेश यादव और रामप्रसाद बर्मन ने सहायक उप निरीक्षक (ASI) के बेटे प्रशांत यादव की पिटाई कर दी।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित का आरोप है कि, उसका ट्रक ड्राइवर गलती से नो एंट्री में प्रवेश कर गया था। दीपका थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश यादव और रामप्रसाद बर्मन उससे बहस करने लगे और ट्रक मालिक को बुलाने की बात कही। इस पर में दीपका थाने में पदस्थ एएसआई रविंद्रनाथ यादव के दोनों बेटे मौके पर पहुंचे।

उन्होंने ट्रक के नो एंट्री में प्रवेश करने के बदले चालान जमा करने की बात कही। इतने में ही दोनों कॉन्स्टेबल आक्रोशित हो गए और प्रशांत यादव की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है कि, एक आरक्षक डंडा लेकर पीछे खड़ा है और पीड़ित के कपड़े फटे है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें