60 हजार की अंग्रेजी और महुआ शराब जब्त, कार से कर रहे थे तस्करी, 2 होटल संचालक समेत 6 गिरफ्तार

@सुमित जालान

तोपचंद, जीपीएम। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 3 अलग-अलग प्रकरणों में पुलिस ने 60 हजार की अंग्रेजी और महुआ शराब जब्त की है। इसके साथ ही सुमो कार भी जब्त की गई है। वहीं 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

क्या-क्या सामान हुए जब्त

90 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 55000 रुपए, 18 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत 4000 रुपए, एक सुमो वाहन 5 लाख कीमती समेत कुल 5,59,000 रुपए के सामान जब्त। 06 आरोपी गिरफ्तार।

पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, पथर्रा होटल का संचालक अपने होटल में अवैध महुआ भट्टी का शराब रखा है। इसके साथ सकोला यादव होटल के संचालक द्वारा भी अपने होटल में महुआ शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई थी। साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हुई थी कि मध्य प्रदेश से बिक्री हेतु अंग्रेजी शराब को कुछ लोग छत्तीसगढ़ ला रहे है।

Read More: पुलिस विभाग में 7547 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 69,100 तक मिलेगी सैलरी, जानिए पूरा सिलेक्शन प्रोसेस

सूचना के बाद थाना प्रभारी पेंड्रा की टीम ने सकोला एवं पथर्रा में होटल संचालकों से 08, 10 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार धोबहर के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोक कर चेक किया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु अधिकृत शराब को आरोपियों के द्वारा छत्तीसगढ़ में बिक्री हेतु लाना पाए जाने पर कुल 10 पेटी 90 लीटर अंग्रेजी शराब को एवं सुमो वाहन को आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. आरोपी जयपाल सलाम पिता देव सिंह सलाम 38 साल निवासी पथर्रा चौकी कोटमी
  2. आरोपी जयलाल यादव पिता राम सिंह यादव 43 साल निवासी पथर्रा चौकी कोटमी
  3. रामदयाल जायसवाल पिता सीता शरण जायसवाल इटमा थाना अतरैला रीवा
  4. मूलचंद उर्फ गुड्डू राठौर पिता बुद्धधा राठौर ग्राम मुंडा थाना जैतहरी
  5. लव कुश पिता बिहारी लाल राठौर ग्राम मुंडा थाना जैतहरी
  6. अनिल राठौड़ उर्फ गुड्डू पिता मोतीलाल राठौर मुंडा थाना जैतहरी

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

CNG Car Under 8 lakh : दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश है सीएनजी कारें iPhone 15 की पहली सेल शुरु, यहां पाएं आधे से भी कम रेट में फ़ोन द लीला पैलेस में क्या है ख़ास ? परिणीति राघव यहां एक रात का दे रहे 10 लाख रुपये Gulshan Grover Birthday Special : बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ के 9 फेमस डायलॉग्स… जल्द आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, TV और अप्लायंस पर 80% का मिलेगा डिस्काउंट, वहीं शूज़ कपड़े पर भी भारी ऑफर