Raipur में हुए दो बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले पर बोले PCC चीफ बैज, मुख्य आरोपी मंडल उपाध्यक्ष का बेटा?

तोपचंद, रायपुर। Gangrape with two sisters in Raipur: राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के अवसर पर 10 आरोपियों ने हैवानियत की घटना को अंजाम दिया है। राखी त्यौहार मनाकर महासमुंद से वापस लौट रही दो बहनों से रायपुर के मंदिर हसौद के पास कई दरिंदों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का बेटा बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर प्रदेश का राजनितिक माहौल भी गर्म हो गया है.

PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, इस मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई की. सरकार दुख के समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. आरोपी आदतन अपराधी है. उस पर पांच अपराध पहले से दर्ज है. 17 अगस्त को ही वह जमानत में बाहर आया था और फिर दोबारा घटना को अंजाम दिया. मुख्य आरोपी मंदिर हसौद के बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष का बेटा है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. सरकार सजग है. तीन घंटे के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

क्या है पूरा मामला?

Gangrape with two sisters in Raipur: पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, 31-8-2023 को रात्रि क़रीब 1 बजे प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह एक लड़के एवं छोटी बहन के साथ राखी त्यौहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रहे थे। तभी रास्ते में एक मोटर सायकल में सवार 3 लोगों ने उन्हें रोक लिया और मोबाईल-पैसे को लूट लिया। फिर पीछे से क़रीब चार मोटर सायकल में और लड़के आ गये।

इसके बाद पीड़िता के साथ स्कूटी में सवार युवक के साथ मारपीट कर भगा दिया और पीड़िता व उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर एक मोटरसायकल में बिठाकर सड़क से कुछ दूर ले गए और आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म किया।

Read more: CG Crime : हत्यारे पिता ने 10 माह के मासूम की ली जान, जंगल में ले जाकर…

एसपी ने बनाई मल्टीपल टीम

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी नीरज चन्द्राकर, चंचल तिवारी, डीएसपी अविनाश मिश्रा, दिनेश सिन्हा, ललिता मेहर एवं ज़िले के क़रीब 6 थानेदारों को तुरन्त घटनास्थल जाकर आरोपियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए। एसपी प्रशांत अग्रवाल भी मंदिर हसौद थाना पहुँचे। पीड़िता के बताये अनुसार हुलिये एवं अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस की मल्टीपल टीम ने रात को रेलवे स्टेशन एवं अन्य अलग-अलग जगहों से रात को 3 घंटों में ही 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया और सुबह तक सभी 10 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया।

आरोपियों के नाम

  1. पूनम ठाकुर 2. घनश्याम निषाद 3. लव तिवारी 4. नयन साहू 5. केवल वर्मा उर्फ़ सोनू 6. देवचरण धीवर 7. लक्ष्मी ध्रुव 8. प्रहलाद साहू 9. कृष्णा साहू 10. युगल किशोर. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गाँव के हैं, और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गाँव के हैं।

पूनम ठाकुर आदतन अपराधी

बताया जा रहा है कि, मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध थाना मंदिर हसौद और आरंग में कुल 5 मामले पंजीबद्ध हैवर्ष 2019 मे हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। वर्ष 2022 में बलात्कार के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजा था जो 17 अगस्त 2023 को जमानत पर रिहा हुआ। जेल से छूटने के कुछ ही दिन के अंदर फिर से घिनौना कृत्य किया है। उपरोक्त आरोपियों से लूटा गया मोबाइल भी जप्त किया गया है। पूछताछ जारी है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त