नेशनल डेस्क : Delhi G-20 Summit 2023: नई दिल्ली में सितंबर में प्रस्तावित G-20 शिखर सम्मेलन में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भाग लेंगे. रूसी विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि लावरोव जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का प्रतिनिधित्व करेंगे.
रूस के विदेश मंत्री दो सत्र में लेंगे हिस्सा
दरअसल हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पीएम मोदी से बात कर अगले माह नौ एवं दस सितंबर को दिल्ली में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता जताई. ऐसे में अब रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने जानकारी दी कि उनके स्थान पर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
उन्होंने बताया कि लावरोव 9 सितंबर को आयोजित सतत विकास और स्थिर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर वन प्लैनेट सत्र और 10 सितंबर को वन फ़्यूचर सत्र में लोकतंत्र को बढ़ावा देने और वैश्विक आर्थिक प्रशासन संस्थानों के भीतर वैश्विक बहुमत से संबंधित देशों की भूमिका को मजबूत करने के साथ-साथ डिजिटल परिवर्तन प्राप्त करने के प्रमुख मामलों पर प्रकाश डालेंगे. वे शिखर सम्मेलन के अलावा कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे.
Read More: Raipur Crime: चाकू की नोक पर हैवानियत, राखी का त्यौहार मनाकर लौट रही दो बहनों के साथ गैंगरेप…
अफ्रीकी संघ को G-20 सदस्यता की उम्मीद
मारिया जखारोवा ने कहा कि रूस इस शिखर सम्मेलन में भारत की G-20 अध्यक्षता की एकीकृत प्रकृति, विकासशील देशों के हितों को बढ़ावा देने और मंच पर रचनात्मक माहौल बनाने की देश की प्रतिबद्धता पर ध्यान देना चाहेगा. शिखर सम्मेलन में अफ़्रीकी संघ को G-20 के स्थायी सदस्य के रूप में स्वीकार करने पर निर्णय होने की उम्मीद है. इस कदम का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि रूस इस पहल का समर्थन करने वाले पहले देशों में से था और इसे आगे बढ़ाने में योगदान भी दिया है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें