IPO Investment: देश में लगतार कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने और फंड जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसी कड़ी में लोगों को भी इंवेस्टमेंट का भरपूर मौका मिल रहा है और लोग आईपीओ खरीदने की होड़ में लगे हुए हैं. अब एक बार फिर से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में ही नया आईपीओ खुल रहा है. दरअसल, सनगार्नर एनर्जीज लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आया है, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त 2023 से हो चुकी है.
आईपीओ
सनगार्नर एनर्जीज के आईपीओ के लिए लोग 21 अगस्त सोमवार से अप्लाई कर सकते हैं और 23 अगस्त तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. एक बार ग्राहकों को शेयर आवंटित हो जाने के बाद आईपीओ को एनएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा. वहीं आईपीओ की कीमत काफी कम रखी गई है और एक शेयर की कीमत 83 रुपये है. ऐसे में लोगों को कम कीमत में आईपीओ के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा.
कारोबार
कंपनी के एमडी और सीईओ सुमित तिवारी के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार के लिए किया जाएगा और कंपनी के जरिए नए प्रोजेक्ट के लिए पैसा लगाया जाएगा. कंपनी फिलहाल सोलर इनवर्टर, ऑनलाइन यूपीएस सिस्टम, ईवी चार्जर और लीड एसिड बैटरी के निर्माण के कारोबार में शामिल है.
बैटरी
उन्होंने बताया कि कंपनी ने एक डिजाइन इंजीनियरिंग और सोलर ईपीसी कंपनी के रूप में शुरुआत की और धीरे-धीरे विनिर्माण पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऊर्जा भंडारण उत्पादों में विविधता ला दी. कंपनी 12 वोल्ट 40 एम्पीयर-घंटे से लेकर 12 वोल्ट 300 एम्पीयर-घंटे तक की विभिन्न क्षमताओं की लीड एसिड बैटरी का उत्पादन करती है.
लॉट साइज
निकुंज स्टॉक ब्रोकर लिमिटेड के मुताबिक सनगार्नर एनर्जीज के आईपीओ के आवेदन के बाद शेयर 28 अगस्त 2023 को ग्राहकों को आवंटित किए जाएंगे और गुरुवार 31 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के लिस्ट होने की उम्मीद है. 83 रुपये के मूल्य वाले आईपीओ के लिए लॉट साइज 1600 शेयर का है. ऐसे में निवेशक को 1 लॉट खरीदने के लिए (83 x 1600 रुपये) = 1,32,800 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा. कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 5.31 करोड़ रुपये का है. वहीं सनगार्नर एनर्जीज का आईपीओ रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है. वहीं इसका मर्चेंट बैंकर फास्ट ट्रैक फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें