रायपुर, तोपचंद : CM Bhupesh Baghel Reaction On Adipurush : लंबे इंतजार के बाद आदिपुरुष फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो हो चुकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ़िल्म आदिपुरूष को लेकर बड़ा बयान दिया है.
जो संवाद है, वह अमर्यादित है – सीएम
फिल्म को लेकर सीएम ने कहा है कि आजकल हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी तस्वीर को, उनकी छवी को बिगाड़ने का काम हो रहा है। इतने सालों से हम देखते आ रहे हैं कि भगवान राम, हनुमान जी का सौम्य चेहरा है। पर इसी प्रकार की तस्वीर हमारे पुरखों ने बताई थी और बनाई थी। बाल्यकाल से हम सभी को ऐसे ही रूप से परिचय कराया गया था लेकिन आजकल देख रहे हैं कि भगवान राम का हो उन्हें युद्धव रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले बॉलीवुड पर कोई नियंत्रण नहीं था, लेकिन आज सबको नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. डायरेक्टर और लेखक दिल्ली के इशारे पर काम कर रहे हैं. कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी पर बोलने वाले भाजपा नेता चुप क्यों है. सीमए ने कहा कि जनता की मांग आएगी तो आदिपुरूष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की बात सोची जाएगी.
भगवान राम को युद्धक राम के रूप में दिखाया जा रहा है. भगवान हनुमान को भी इसी रूप में दिखाया जा रहा है. आदिपुरुष फ़िल्म का जो संवाद है, वह अमर्यादित है. फ़िल्म में शब्दों का चयन अनुचित है. भगवान हनुमान के संवाद बहुत ही निम्न स्तर के हैं. बहुत खराब ढंग से संवाद कहे गए हैं.
भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जो रामचरित मानस और रामायण पढ़े और टीवी पर देखें हैं, उसके ठीक विपरीत आदिपुरुष फ़िल्म में दिखाया गया है. आदिपुरुष को आज की पीढ़ी देखेगी तो उस पर गलत प्रभाव पड़ेगा. बजरंगबली के मुंह से वो शब्द बोलवाए जा रहे हैं, जो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के शब्द होते हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें