BIG News : इस राज्य में सरकार का बड़ा फैसला, 7 IAS, 30 IPS का हुआ ट्रांसफर

नेशनल डेस्क (राजस्थान) : 7 IAS, 30 IPS transferred in Rajasthan : राजस्‍थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 30 अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन शुक्रवार को किए। राज्‍य के कार्मिक विभाग ने तबादले व पदस्थापन के संबंध में सुबह अलग-अलग आदेश जारी किए।

CG NEWS : 3 भालुओं ने बुजुर्ग पति-पत्नी पर किया हमला, महिला की मौके पर मौत, पति की हालत नाजुक

7 IAS, 30 IPS transferred in Rajasthan : आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) पद पर तैनात किया गया है अभी तक वह राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक थे। आदेश के अनुसार आईएएस काना राम को निदेशक (माध्‍यमिक शिक्षा, बीकानेर) नियुक्त किया गया है। उच्‍च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव एमएल चौहान को उदयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक (लोक प्रशासन संस्थान-रीपा) पद पर भेजा गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस गौरव अग्रवाल को आयुक्त (कृषि व पंचायती राज) पद पर नियुक्त किया गया है।

7 IAS, 30 IPS transferred in Rajasthan : इसी तरह आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के तहत जंगा श्रीनिवास का नया पद महानिदेशक (प्रशिक्षण, कम्युनिटी पुलिसिंग व मानवाधिकार) होगा। आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक (साइबर अपराध व तकनीकी सेवाएं) नियुक्त किया गया है। साथ ही अजमेर व भरतपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) बदले गए हैं। इस फेरबदल के तहत जिन स्थानों के जिला पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं उनमें भिवाड़ी, उदयपुर, करौली, झुंझुनू, जालौर, भरतपुर, जैसलमेर, सिरोही शामिल हैं।

आईपीएस की तबादला सूची 7 IAS, 30 IPS transferred in Rajasthan :

  • राजीव कुमार शर्मा – महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, आरएसी और राज्य आपदा राहत बल
  • जंगा श्रीनिवास राव – महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं मानवाधिकार
  • रवि प्रकाश मेहरड़ा – महानिदेशक पुलिस, एससीआरबी एवं साईबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं
  • संजय अग्रवाल – एडीजी, पुलिस मुख्यालय जयपुर
  • अनिल पालिवाल – एडीजी, रेल्वेज
  • विनीता ठाकुर – एडीजी, पुलिस हाउसिंग
  • सचिन मित्तल – एडीजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड
  • पी. रामजी – निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
  • रुपिन्दर सिंघ – आईजी, आर.ए.सी.
  • लता मनोज कुमार – आईजी, अजमेर रेंज
  • गौरव श्रीवास्तव – आईजी, पुलिस क्राइम जयपुर

8 डीआईजी और 8 जिलों के नए एसपी के नाम यहां पढ़ें

  • राहुल प्रकाश – डीआईजी, भरतपुर रेंज
  • डॉ. रवि – डीआईजी, एसीबी जयपुर
  • रणधीर सिंह – डीआईजी, एसीबी जयपुर
  • हरेन्द्र कुमार महावर – डीआईजी, एसीबी जयपुर
  • राकुल कोटोकी – डीआईजी, ट्रेनिंग
  • कल्याण मल मीणा – डीआईजी, एसीबी कोटा
  • सुनील कुमार विश्नोई – डीआईजी क्राइम जयपुर
  • मनीष अग्रवाल (द्वितीय) – डीआईजी, एसओजी, जयपुर
  • विकास शर्मा – एसपी, भिवाड़ी, (अलवर)
  • भुवन भूषण यादव – एसपी, उदयपुर
  • ममता गुप्ता – एसपी, करौली
  • किरण कैग सिद्धु – एसपी, साईबर क्राइम जयपुर
  • श्याम सिंह – एसपी, झुंझुनूं
  • नारायण टोगस – एसपी, एसओजी, जयपुर
  • अनिल कुमार – एसपी, साईबर क्राइम जयपुर
  • मोनिका सेन – एसपी, जालोर
  • मृदुल कच्छावा – एसपी, जैसलमेर
  • जयेष्ठा मैत्रयी – एसपी, सिरोही

जीन आईएएस का ट्रॉंसफर हुआ उनका नाम इस प्रकार है

7 IAS, 30 IPS transferred in Rajasthan : आईएएस कानाराम को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर लगाया है। हाल ही में एपीओ हुए गौरव अग्रवाल के स्थान पर कानाराम लगाए गए है। एमएल चौहान को अतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएम रिपा लगाया गया है। पुष्पा सत्यानी को निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर, गौरव अग्रवाल आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज विभाग, उत्सव कौशल आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, देवेंद्र कुमार आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण, जबकि अक्षय गोदारा को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग क-1 लगाया गया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त