झीरम घाटी जांच मामलाः CM भूपेश के सवालों पर डॉ. रमन बोले- इनको सिर्फ राजनीति से मतलब…

तोपचंद, रायपुर। आज ही के दिन यानी कि 25 मई 2013 को बस्तर संभाग के झीरम में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और जवानों के काफिले पर हमला किया था। आज इस घटना को 10 साल पूरे हो गए है। इस घटना की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। कांग्रेस और भाजपा लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मीडिया से बात करते हुए भाजपा और एनआईए पर जांच को रोकने का आरोप लगाया है। वहीं एनआईए की जांच पर सवाल भी उठाया है। अब इसपर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें: CG NEWS : बालोद में 10 हजार लोगो से हुई 11 करोड़ की लूट! रंजना साहु ने कहा चिटफंड घोटाले में कांग्रेस की मिलीभगत

डॉ रमन बोले- इनको रिपोर्ट से मतलब नहीं

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, झीरम घटना की 10वीं बरसी पर मैं सभी शहीदों को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जहां तक जांच का सवाल है, उस दौर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने एनआईए का गठन किया. एनआईए सर्वोच्च संस्था है जो ऐसे जांच के लिए उपयुक्त होता है और मनमोहन सिंह जी ने सही किया. उन्होंने जांच रिपोर्ट भी पेश किया, 2014 में चार्जशीट भी दाखिल की. आगे की कार्रवाई होना था और भूपेश बघेल को संतोष नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: क्या अब खुलेगा रमन राज का पोल! भाजपा से कांग्रेस में आए साय ने डॉ रमन पर साधा निशाना, कहा- थोड़ा सा नाप-तोल के…

अब उस जांच को आगे बढ़ाने के लिए हमने प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई. इसका रिपोर्ट गवर्नर के पास प्रस्तुत किया. मगर भूपेश बघेल ने जस्टिस सतीश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में 2 सदयीय समिति का फिर से गठन किया. मुझे लगता है कि जब NIA ने रिपोर्ट पेश कर दिया तो उसमें आगे काम करते, मगर इनको रिपोर्ट से मतलब नहीं है, करवाई से मतलब नहीं है. इसमें सिर्फ राजनीति करने से उनको मतलब है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त