
नेशनल डेस्क, तोपचंद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के डिप्टी सेक्रेटरी वेंकटेश सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि डिप्टी सेक्रेटरी का शव गाजियाबाद के कौशांबी क्षेत्र स्थित सुमेरू सोसाइटी के फ्लैट में लटका मिला। इसके साथ ही एक सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है। वेंकटेश सिंह सीबीएसई मुख्यालय दिल्ली में कार्यरत थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, वेंकटेश सिंह लगभग दो महीने से ऑफिस नहीं जा रहे थे। कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ उसमे उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। उन्होंने लिखा है कि वे अपनी बीमारी से परेशान हो चुके थे। नोट में उन्होंने अपनी फैमिली और ऑफिस वालों की तारीफ की है। वेंकटेश सिंह गाजियाबाद की सुमेरू सोसाइटी के फ्लैट में अकेले रहते थे।
रविवार सुबह करीब 9 बजे मेड काम करने के लिए पहुंची. दरवाजा नहीं खुलने पर उसने परिजनों को सूचित किया। इसके बाद सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को बुलवाकर बलपूर्वक दरवाजा खोला गया. फ्लैट के स्टडी रूम में वेंकटेश सिंह की लाश फांसी पर लटकी हुई थी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को गोरखपुर ले गए.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें