
Woman ranger lathi charge on Baba : बालारपुर गेट में माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) में शुक्रवार को हुए संघर्ष की एक और तस्वीर सामने आई है। इस वीडियो में पार्क कर्मचारी बाबा को लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं, और इसके साथ ही पुलिस भी वहां मौजूद नजर आ रही है। वीडियो में महिला रेंजर भी जमकर गुस्सा निकालती देख रही है।

Woman ranger lathi charge on Baba : बता दें कि है कि माधव नेशनल पार्क में पिछले 2 महीने पहले तीन बाघों को छोड़ दिया गया है। इसके कारण पार्क प्रबंधन ने आम लोगों को पार्क में प्रवेश करने से रोक लगा दी है, जिससे बलारपुर गांव के ग्रामीणों और नेशनल पार्क के कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हुई है।
क्या है ग्रामीणों की मांग ?
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मंदिर तक की यात्रा की अनुमति देनी चाहिए, हालांकि पार्क प्रबंधन ने ग्रामीणों को मंदिर की यात्रा पर रोक लगा दी है।
वनकर्मियों पर पिटाई का आरोप
नेशनल पार्क के अंदर स्थित प्राचीन बलारी माता मंदिर के महंत प्रयागराज भारती ने कहा कि वनकर्मियों ने उन्हें और उनके सहायक महंत रमन भारती को पीटा। विवाद के बाद यहां पर लाठी और पथराव हुआ है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस झड़प में पार्क प्रबंधन के करई गेट पर तैनात वनकर्मियों ने लाठियां भांजी। जबकि दूसरी ओर से पथराव किया गया। इस झड़प में फॉरेस्ट गार्ड सहित मंदिर के महंत सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
CG News: जंगल में मिला मादा तेंदुए की लाश, दो तेंदुए की लड़ाई से एक के मौत होने की खबर
मंत्रियों तक पहुंचा विवाद !
Woman ranger lathi charge on Baba : शिवपुरी विधायक और मंत्री यशोधरा राजे तक यह विवाद पहुंचा है और उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अन्य कई नेशनल पार्कों में प्राचीन मंदिर स्थित हैं और भक्तों की वहां दर्शन की अनुमति होती है। इस प्रोटोकॉल को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में भी लागू किया जाना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद, ग्रामीणों और नेशनल पार्क कर्मचारियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें