
तोपचंद, जशपुर। जिले के कुनकुरी शहर में बीती रात एक बड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की घर को भी अपने काबू में ले लिया। इसके चलते दुकान और गोदाम में रखे करोड़ो रुपए का माल जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने के तुरंत बाद घर के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक आग करीब 9 बजकर 55 मिनट पर लगनी शुरू हुई। जब नेशनल हाइवे 43 से सटे मुरारीलाल अग्रवाल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इसी दुकान के अंदर मुरारीलाल अग्रवाल और उसके दोनों बेटों के परिवार रहते हैं। पिछले हिस्से में गोदाम बना रखा है। जब आग लगी तो सभी लोग बाहर आ गए। नगरवासी भी इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। दुर्घटना स्थल से 200 मीटर दूर थाने में नई दमकल गाड़ी भी सूचना मिलते पहुंच गई। लेकिन दमकलकर्मी उसे चालू नहीं कर पाए जिससे आग की लपटें तेजी से पूरे दुकान, गोदाम और मकान को अपनी जद में लेने लगी।

11 बजे जशपुर से दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने दमकलकर्मी जुट गए। मौके पर भीड़ इकट्ठा होने की वजह से नेशनल हाइवे में दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। जिसे देखते हुए एडिशनल एसपी उमेश कश्यप भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर रात भर डटे रहे।
स्थानीय निवासी नीरज गुप्ता ने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। परिवार के लोग हादसे में बच गए हैं। वे सदमे में हैं और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। एयरकंडीशन मशीन के कम्प्रेशर में ब्लास्ट होने से आग तेजी से फैली है। अंदर बड़ी मात्रा में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान भरे हुए थे। जो जलकर खाक हो चुके हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें