CG में कुमारी शैलजा के साथ CM भूपेश को मिला अनूठा उपहार

तोपचंद, रायपुर। Unique gift to Kumari Selja in CG: भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को महिला स्व सहायता समूह की ओर से अनूठा उपहार मिला है। गौठान के महिला समूह ने मुख्यमंत्री बघेल को गोबर से बनी पेंटिग एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को पैरा आर्ट से बनी उनकी तस्वीर भेंट की है।

ये भी पढ़ें: CGPSC रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप: उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर राजभवन पहुंची अभाविप

Unique gift to Kumari Selja in CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम-सांकरा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल के अवलोकन के दौरान कृषि विभाग का स्टॉल देखा जहां उन्होंने उपस्थित राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की।

नवागढ़ गौठान के स्व सहायता समूह की ओर से दी गई भेंट

ये भी पढ़ें: CG Police Bharti: व्यापम ने पुलिस भर्ती के संबंध में भ्रामक जानकारियों का किया खण्डन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने दुर्ग जिले के सिरसाखुर्द गौठान के जय बजरंग स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए गोबर के उत्पादों की सराहना की। इस समूह ने मुख्यमंत्री को गोबर से बनाए गए महात्मा बुद्ध की पेंटिग एवं ट्रायबल आर्ट (Painting of Mahatma Buddha and Tribal Art) भेंट स्वरूप दी। वहीं बेमेतरा जिले के नवागढ़ गौठान के स्व-सहायता समूह द्वारा शैलजा कुमारी को पैरा आर्ट उपहार (Paira art gift to Shailja Kumari) स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर अन्य मंत्रीगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त