
नेशनल डेस्क, तोपचंद। महिला असिस्टेंट इंजीनियर जो महज 30 हजार की सैलरी में संविदा में नौकरी कर रही हैं। लोकायुक्त की टीम जब शिकायत मिलने पर इनके प्रॉपर्टी पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए। महिला असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा भोपाल के पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में पदस्थ हैं।
इनके यहां की प्रॉपर्टी
इनके आलिशान प्रॉपर्टी की बात करें तो, इनके पास 20 हजार वर्गफुट के फार्म हाउस है। जो की अंदर से मिनी सिनेमा से कम नहीं है। क्योंकि यहां 98 इंच की 30 लाख की टीवी लगी है। नवाबों के शौंक में महंगी महंगी शराब भी शामिल है। इसके अलावा 70 गाय, महंगे ब्रीड के 65 कुत्ते भी हैं। इतना ही नहीं कुत्तों का खाना बनाने के लिए ढाई लाख की मशीन भी है। प्रॉपर्टी इतने में ही ख़त्म नहीं होती इसके अलावा इनके पास दो ट्रक और 10 महंगी कारें भी हैं। लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई के दौरान 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है।
ऐसे की कार्रवाई
मैडम जी कुर्क संपत्ति की सुरक्षा के लिए अपने घर के बाहर गार्ड्स रखती हैं। लोकायुक्त की टीम जब इनके यहाँ पहुंची तो गार्ड्स ने अंदर जाने नहीं दिया। सिविल ड्रेस में पहुंची लोकायुक्त की टीम ने किसी तरह बहाना कर खुद पशुपालन विभाग का अधिकारी बताया जिसके बाद वे अंदर आ पाए। अंदर आते ही पहले हेमा मीणा से फोन लेकर जब्त किया। उसके बाद उन्हें एक जगह बैठाकर जांच पड़ताल शुरू की। लोकायुक्त और पुलिस के 50 लोगों की टीम ने इनके यहां जांच और कार्रवाई की।
2011 से संविदा की नौकरी पर पदस्थ
मिली जानकारी अनुसार, बताया जा रहा है कि हेमा मीणा रायसेन जिले के चपना गांव की निवासी है। कुछ सालों पहले ही पति के बाद साल 2011 में उसकी संविदा पर नौकरी लगी थी। वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थ है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें