
रायपुर, तोपचंद। CG CORONA UPDATE : प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ते जा रहा है। कल कोरोना से दो लोगों ने दम तोड़ दिया। कल 4097 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 160 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. वही रायपुर और धमतरी जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है. आज 451 मरीज ठीक भी हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज भी कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. 3 मई को 4097 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 160 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. वही रायपुर और धमतरी जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है. आज 451 मरीज ठीक भी हुए हैं.
जिलेवार आंकड़े
आज सबसे ज्यादा बलौदाबाजार में 29 मरीज मिले हैं. इसके अलावा रायपुर में 17, दुर्ग में 15, राजनांदगांव में 3, बालोद में 6, धमतरी में 6, सरगुजा में 17, कांकेर में 19 संक्रमित मिले हैं.
