Ather का सस्ता वेरिएंट लांच, फीचर्स और डिजाइन देखकर उड़ जाएंगे होश, यहां जानें सबकुछ

ऑटोमोबाइल डेस्क, तोपचंद। Ather Electric Scooty in Low Price : अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। ईवी स्टार्टअप एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपना एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। कंपनी ने जो स्कूटर लॉन्च किया है वह Ather 450x का नया बेस-स्पेक्स वेरिएंट है। इसकी कीमत भी 1 लाख रुपये से कम रखी गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…

बैटरी और स्पीड

बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जो 6.4 kW की पावर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्पीड की जहां तक बात है तो दावा है कि यह 90 kmph की टॉप स्पीड देता है। साथ ही कंपनी ये भी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। 450X के नए बेस-स्पेक वैरिएंट में राइडिंग मोड्स की कमी है और इसमें स्लो चार्जर मिलता है जो इसे 0 से 100 प्रतिशत तक रिचार्ज करने में 15 घंटे से अधिक समय लेता है.

फीचर्स और कीमत

स्कूटर में कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन पेयरिंग, OTA अपडेट्स, ऑनबोर्ड मैप्स और नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, राइड स्टेटिस्टिक्स, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग, एथर ऐप से पुश लोकेशन और मल्टी-स्टॉप ट्रिप प्लानर जैसे ऑप्शन शामिल हैं।कीमत की बात है तो यह 98,079 रुपए (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आता है। 450X बेस वैरिएंट में सिंगल डिफॉल्ट राइड मोड मिलता है।

नहीं मिलेंगे ये फीचर्स

एंट्री-लेवल एथर 450X में उतने अधिक फीचर्स नहीं मिलते है, जो अपर वेरिएंट में देखने को मिलता है। ई-स्कूटर में राइड मोड्स, पार्क असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन और लाइव ट्रैकिंग जैसी फीचर्स को नहीं जोड़ा गया है। यहां तक ये वेरिएंट OTA अपडेट को भी सपोर्ट नहीं करता है। 7 इंच का टचस्क्रीन में आपको बेसिक जरूरी फीचर एक्सेस करने के लिए मिल जाएगा।

सभी फीचर्स के साथ आता है टॉप मॉडल

एथर 450X के टॉप मॉडल में IP65 रेटेड 7-इंच का टचस्क्रीन कंसोल क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस 2GB रैम और 16GB स्टोरेज एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. एथर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 98,079 रुपये है से शुरू होकर प्रो-पैक ऐड-ऑन के साथ 450X की कीमत 1,28,443 रुपये तक जाती है. सभी एक्स-शोरूम है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त