सावधान ! इस अफवाह के बाद इन जिलों के SP ने जारी किया आदेश, अफ़वाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रायपुर, तोपचंद : Those spreading rumors in Chhattisgarh will go to jail बेमेतरा में बिगड़े माहौल के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। बिरनपुर गांव में 22 वर्षीय युवक की हत्या के बाद तनाव फैल गया था। जिसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में मौजूद है। घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी तथा बेबुनियाद खबरें और अफवाहें फैला कर समाज में सांप्रदायिक दंगे, भ्रम, दहशत फैलाने वालों को जेल भी हो सकती है। इसे लेकर प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा सहित कई जिलों में पुलिस प्रसाशन ने आदेश जारी किया गया है.

बिरनपुर बेमेतरा हत्याकांड को लेकर एसपी SP आई. कल्याण एलेसेला ने भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी ने कहा, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिरनपुर में 6 लोगों की कथित मृत्यु की अफवाह फैलाई जा रही है. वास्तविकता यह है कि आज ग्राम बीरनपुर में 2 लोगों का शव बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे विवादित पोस्ट व्हाट्सएप और सोशल मीडिया ग्रुप में किये गये, तो पोस्ट करने वाले के साथ-साथ ग्रुप एडमिन पर भी कार्रवाई होगी। रायपुर सहित कई जिलों से इस संदर्भ में पुलिस ने निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश में सभी सोशल साईट्स के एडमिन को निर्देश दिया गया है कि वो इस बात का ध्यान रखें कि ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में विवाद बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज पोस्ट चित्रण या विडियों ना भेजे।

अगर कोई ऐसा करता है या प्रसारित करता है तो, उस व्यक्ति को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिये मना करें। अगर ऐसा कार्य दोबारा करने पर उस व्यक्ति को तत्काल ग्रुप से हटा दें। साथ ही ऐसे पोष्ट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी रायपुर पुलिस के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 9479191099 में अनिवार्य रूप से सूचित करें। यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट/ शेयर / फारवर्ड / कमेंट करता है, जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। रायपुर पुलिस ने अपील की है कि असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट/ शेयर / फारवर्ड / कमेंट करने से बचे।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त